Close

CM Tirth Darshan yojna

CM Tirth Darshan yojna (Yavuyan)

यात्रा विवरण

1- यात्रा दिनांक : 04/07/2023
2- तीर्थ स्थान : मथुरा वृंदावन
3- कुल सीट :32 यात्री
4- यात्रा अवधि : 3 दिन
5- प्रस्थान के लिए हवाई अड्डा : भोपाल
6- आगमन हवाई अड्डा : आगरा

आवेदन

1- Apply Online

(Last date :15/06/2023)

2- Download application form

 

पात्रता

1- मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।

2- मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 65 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति

3-आयकर दाता नहीं हो

आवश्यक दस्तावेज़

1-आवेदक द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जाना अनिवार्य है ,आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर भरा आवेदन प्रारूप भी जमा करना होगा

2- आवेदक द्वारा आवेदन पत्र को हिंदी में भरा जाना है ।
3- आवेदन पत्र में आवेदक को एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है।
4- आपात स्थिति के लिए किसी संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर तथा निवास का पता प्रदान करना अनिवार्य है।

आवेदन पत्र प्रारूप जमा करने का पता

कलेक्टर कार्यालय राजगढ़

संपर्क

माफ़ी शाखा , कलेक्टर कार्यालय राजगढ़