अंजनीलाल मंदिर ब्यावरा
आज से करीब 45 वर्ष पूर्व भगवान श्री अंजनीलालजी एक चबूतरे पर नगर से दूर घनी झाडियों के बीच निर्जन क्षेत्र में विराजमान थे। लेकिन सभी के सहयोग से यह निर्जन, वीरान रहने वाला स्थल अब रमणीय स्थल बन गया है। इसे श्री अंजनीलाल मन्दिर समिति द्वारा संचालित किया जाता है। अंजनीलाल मन्दिर धाम अजनार नदी के तट पर दशहरा मैदान के पास स्थित है। श्री अंजनीलाल मन्दिर धाम के प्रवेश स्थल पर एक भव्य एवं विशाल लाल पत्थर पर नक्काशी से युक्त प्रवेश द्वार बनाया गया है।
धाम के तीन अतभुत स्तम्भ
• भगवान श्री राम मन्दिर
• निर्माणाधीन भगवान श्री अंजनीलाल मंदिर
• भगवान व्दादशज्योतिर्लिगेश्वर महादेव मन्दिर
श्री अंजनीलाल जी के मंदिर के ठीक सामने ट्रस्ट द्वारा एक भव्य विशाल एवं दर्शनीय मंदिर का निर्माण कराया गया है। जिसमे भगवान श्री राम जी, माता जानकी, श्री लक्ष्मण जी एवं श्री अंजनीलाल जी के साथ विराजमान है। मंदिर की आकृति एक भव्य राज महल के समान है जिसके बाहर एवं अन्दर श्वेत मकराना संगमरमर लगाया गया है। जिसमे कि गई सुन्दर नक्काशी, जालियां, विशाल परदे एवं फानूस मंदिर को आकर्षक रूप प्रदान करते है। भगवान की प्रतिमाएं मनमोहक है। इनके दर्शनों से मन को एक आलौकिक आनंद एवं शांति प्राप्त होती है तथा समस्त संकटो का हरण एवं मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
विशाल सत्संग भवन 100 X 30 फुट का भव्य एवं सुंदर आरसीसी का हाल बनाया गया जिसमे करीब 3000 श्रोता आराम से बैठ कर सत्संग आनंद ले सकते है। इस हाल के साथ ही विद्वानों के आवास व्यवस्था हेतु सर्व सुविधायुक्त 3 कमरों भी निर्माण कराया गया।
अधिक जानकारी के लिए वैबसाइट : https://www.anjanilalmandir.in/ देखे
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
वायु मार्ग
100 किलोमीटर भोपाल एयरपोर्ट से
ट्रेन द्वारा
2 किलोमीटर ब्यावरा रेल्वे स्टेशन से
सड़क मार्ग
1 किलोमीटर ब्यावरा बस स्टैंड से