बंद करे

कुण्डालिया डेम

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ एवं जिला आगर-मालवा के बीच कालीसिंध नदी पर कुण्डालिया वृहद सिंचाई परियोजना का निर्माण किया गया है । परियोजना की स्वीकृत लागत रु. 3448.00 करोड़ हैं। इस परियोजना से राजगढ़ जिले के सारंगपुर, खिलचीपुर एवं जीरापुर तथा आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा एवं सुसनेर विकास खण्ड में कुल 1,30,639 हेक्टेयर रबी क्षेत्र में नवीन तकनीकी यथा ड्रिप, स्प्रिंकलर आदि से 419 ग्रामों में सिंचाई किया जाना प्रस्तावित हैं। कुण्डालिया बांध का निर्माण कार्य 12/2018 में पूर्ण किया गया हैं। जलाशय के जल निकासी के लिये 12X17 मीटर साईज के 11 नग रेडियल गेट्स का निर्माण किया गया हैं। इस परियोजना से भूमिगत पाईप लाइन बिछाकर कृषक के खेत (एक हेक्टर) तक पाइप प्रणाली से उच्चदाब पर जल प्रदाय कर सूक्ष्म सिंचाई की जावेगी ,आगर-मालवा जिले के सुसनेर तथा नलखेड़ा विकास खण्ड के कुल 146 ग्रामों की 63,548 हेक्टर भूमि , राजगढ़ जिले के जीरापुर तथा सारंगपुर विकास खण्ड के कुल 271 ग्रामों की 67,091 भूमि में सूक्ष्म सिंचाई की जावेगी , निर्माण कार्य के पूर्णता की तिथि 04/2021 नियत हैं।

फोटो गैलरी

  • कुंडलिया-बांध-निर्माण
  • कुंडलिया-बांध-बाईं साइड
  • कुंडलिया-बांध-दाईं साइड

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग

190 किलोमीटर भोपाल एयरपोर्ट से

ट्रेन द्वारा

76 किलोमीटर ब्यावरा रेल्वे स्टेशन से

सड़क मार्ग

52 किलोमीटर राजगढ़ से , 14 किलोमीटर जीरापुर से