बंद करे

सूचना का अधिकार

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

 

सूचना का अधिकार अर्थात राईट टू इन्फाॅरमेशन। सूचना का अधिकार का तात्पर्य है, सूचना पाने का अधिकार, जो सूचना अधिकार कानून लागू करने वाला राष्ट्र अपने नागरिकों को प्रदान करता है। सूचना अधिकार के द्वारा राष्ट्र अपने नागरिकों को अपनी कार्य और शासन प्रणाली को सार्वजनिक करता है।

लोकतंत्र में देश की जनता अपनी चुनी हुए व्यक्ति को शासन करने का अवसर प्रदान करती है और यह अपेक्षा करती है कि सरकार पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का पालन करेगी। लेकिन कालान्तर में अधिकांश राष्ट्रों ने अपने दायित्वों का गला घोटते हुए पारदर्शिता और ईमानदारी की बोटियाँ नोंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी और भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े कीर्तिमान कायम करने को एक भी मौक अपने हाथ से गवाना नहीं भूले। भ्रष्टाचार के इन कीर्तिमानों को स्थापित करने के लिए हर वो कार्य किया जो जनविरोधी और अलोकतांत्रिक हैं। सरकारे यह भूल जाती है कि जनता ने उन्हें चुना है और जनता ही देश की असली मालिक है एवं सरकार उनकी चुने हुई नौकर। इसलिए मालिक होने के नाते जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है, कि जो सरकार उनकी सेवा है, वह क्या कर रही है ?
प्रत्येक नागरिक सरकार को किसी ने किसी माध्यम से टेक्स देती है। यहां तक एक सुई से लेकर एक माचिस तक का टैक्स अदा करती है। सड़क पर भीख मांगने वाला भिखारी भी जब बाज़ार से कोई सामान खरीदता है, तो बिक्री कर, उत्पाद कर इत्यादि टैक्स अदा करता है।
इसी प्रकार देश का प्रत्येक नागरिक टैक्स अदा करता है और यही टैक्स देश के विकास और व्यवस्था की आधारशिला को निरन्तर स्थिर रखता है। इसलिए जनता को यह जानने का पूरा हक है कि उसके द्वारा दिया गया, पैसा कब, कहाँ, और किस प्रकार खर्च किया जा रहा है ? इसके लिए यह जरूरी है कि सूचना को जनता के समक्ष रखने एवं जनता को प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया जाए, जो एक कानून द्वारा ही सम्भव है।

सूचना का अधिकार ऑनलाइन आवेदन

 

आरटीआई मैनुअल-विभाग वार

क्र. विभाग मैनुअल डाउन लोड लिंक
1 राजस्व मैनुअल डाउन लोड (PDF-517k)
2 वन मैनुअल डाउन लोड (PDF-125k)
3 जिला कोषालय मैनुअल डाउन लोड (PDF-83k)
4 पुलिस मैनुअल डाउन लोड (PDF-373k)
5 जल संसाधन मैनुअल डाउन लोड (PDF-241k)
6 रेशम मैनुअल डाउन लोड (PDF-116k)
7 जिला पंजीयक मैनुअल डाउन लोड (PDF-127k)
8 शिक्षा मैनुअल डाउन लोड (PDF-54k)
9 उध्यनिकी मैनुअल डाउन लोड (PDF-181k)
10 जिला पंचायत मैनुअल डाउन लोड (PDF-180k)
11 महिला एवं बाल विकास मैनुअल डाउन लोड (PDF-88k)
12 ट्रांसपोर्ट मैनुअल डाउन लोड (PDF-142k)
13 ग्रामीण अभियांत्रिक सेवा मैनुअल डाउन लोड (PDF-847k)
14 श्रम मैनुअल डाउन लोड (PDF-95k)
15 लोक स्वास्थ यान्त्रिकी मैनुअल डाउन लोड (PDF-185k)
16 टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मैनुअल डाउन लोड (PDF-71k)
17 लोक निर्माण विभाग मैनुअल डाउन लोड (PDF-59k)
18 पशु चिकित्सा मैनुअल डाउन लोड (PDF-114k)
19 उद्योग विभाग मैनुअल डाउन लोड (PDF-72k)
20 शहरी विकास मैनुअल डाउन लोड (PDF-140k)
21 खाद्य विभाग मैनुअल डाउन लोड (PDF-377k)
22 पंचायत और समाज कल्याण मैनुअल डाउन लोड (PDF-662k)
23 अनुसूचित जाति विकास एवं जनजातीय कार्य मैनुअल डाउन लोड (PDF-282k)
24 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मैनुअल डाउन लोड (PDF-115k)
25 कृषि मैनुअल डाउन लोड (PDF-170k)
26 योजना और सांख्यिकी मैनुअल डाउन लोड (PDF-112 KB)

आरटीआई- सूचना अधिकारी

क्र. विभाग सूचना अधिकारी
1 कृषि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी
2 अंतव्यवसायी मुख्य कार्यपालन अधिकारी
3 राजस्व डिप्टी कलेक्टर
4 वाणिज्यिक कर वाणिज्यिक कर अधिकारी
5 सहकारिता पंजीयक
6 जिला पंजीयक जिला पंजीयक
7 जिला कोषालय कोषालय अधिकारी
8 शिक्षा उपसंचालक
9 रोजगार रोजगार अधिकारी
10 आबकारी आबकारी अधिकारी
11 मछली पालन सहायक संचालक
12 खाद्य विभाग खाद्य अधिकारी
13 वन वन मण्डल अधिकारी
14 स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मुख्य चिकित्सा एव  स्वास्थ्य अधिकारी
15 उच्च शिक्षा प्राचार्य
16 उध्यनिकी उपसंचालक
17 खनिज खनिज अधिकारी
18 पंचायत और समाज कल्याण उपसंचालक
19 लोक स्वास्थ यान्त्रिकी कार्यपालन यंत्री
20 योजना और सांख्यिकी योजना अधिकारी
21 पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
22 सूचना प्रकाशन सूचना प्रकाशन अधिकारी
23 लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री
24 ग्रामीण अभियांत्रिक सेवा कार्यपालन यंत्री
25 सर्व शिक्षा डी पी सी
26 रेशम उपसंचालक
27 उद्योग विभाग महाप्रबंधक
28 परिवहन परिवहन अधिकारी
29 अनुसूचित जाति विकास एवं जनजातीय कार्य जिला संयोजक
30 शहरी विकास परियोजना अधिकारी
31 पशु चिकित्सा उपसंचालक
32 जल संसाधन कार्यपालन यंत्री
33 महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी
34 जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी