प्रोफ़ाइल
राजगढ़ मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह राजस्थान राज्य और शाजापुर , सीहोर, भोपाल के जिलों की सीमाओं से लगा हुआ है । राजगढ़ जिले की अक्षांश 23 27 ‘ 12 ” उत्तरी और 24 17 ‘ 20 ” उत्तर के बीच और देशांतर 76 11 ‘ 15 ‘ और 77 14 ‘ पूरब के बीच फैली है । जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्र 6154 वर्ग कि.मी. , जनगणना 2011 के अनुसार आबादी 15,45,814 है । यह राज्य की राजधानी भोपाल से 145 किलोमीटर दूर है।