बंद करे

एम्स ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

चिकित्सकीय देखभाल एक डिजिटल भारत पहल है|,अब सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना ऑनलाइन एवं सरल हो गया है|

सरल अपॉइंटमेंट प्रक्रिया

अस्पताल में आपके प्रथम पंजीकरण व डॉक्टर से अपॉइंटमेंट को अब ऑनलाइन एवं सरल बना दिया गया है| आप केवल आधार नंबर का प्रयोग कर स्वयं को सत्यापित करें, उसके बाद अस्पताल व विभाग के नाम, अपॉइंटमेंट हेतु तिथि का चयन करें और तुरंत अपॉइंटमेंट हेतु SMS प्राप्त करे|

ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली आधार नंबर पर आधारित देश के विभिन्न अस्पतालों को जोड़ने के लिए एक प्रयास है जो डॉक्टर से मिलने के लिए समय की सेवा उपलब्ध कराती है | ये सेवा वहां उपलब्ध की जा सकती है जहाँ ‘अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS)’ द्वारा काउंटर आधारित ‘बाहरी रोगी विभाग पंजीकरण एवं अपॉइंटमेंट प्रणाली’ पहले से लागू है| ये सेवा एन.आई.सी. की क्लाउड सेवाओं के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है| ये सेवा उपभोक्ता के आधार नंबर पर आधारित व्यक्तिगत जानकारी KYC का प्रयोग कर विविध अस्पतालों के विविध विभागों के साथ अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाती है | यदि रोगी आधार के साथ पंजीकृत है तो यह रोगी के नाम का प्रयोग कर पंजीकरण करता है|अन्यथा रोगी अपने मोबाईल नंबर द्वारा पंजीकरण कर सकता है| आधार नंबर पर पंजीकृत नए रोगियों को अपॉइंटमेंट के साथ साथ ‘एकमात्र स्वास्थ्य पहचान अंक (UHID)’ भी दिया जायेगा| यदि आधार नंबर पहले से ही ‘एकमात्र स्वास्थ्य पहचान अंक (UHID)’ के साथ जुड़ा हुआ है तब केवल अपॉइंटमेंट नंबर दिया जायेगा और ‘एकमात्र स्वास्थ्य पहचान अंक (UHID)’ वही रहेगा|

 

 

वैबसाइट पर जाएँ: https://orf.gov.in/copp/

कलेक्टर कार्यालय राजगढ़

कक्ष क्रमांक 103 ,प्रथम तल
स्थान : कलेक्टर कार्यालय राजगढ़ | शहर : राजगढ़ | पिन कोड : 465661
फोन : 07372-255025 | ईमेल : helpdesk-ors[at]gov[dot]in